पाली : चोरी-छुपे घरों में खिलाया जा रहा था मृत्युभोज का खाना, तहसीलदार ने कारवाई कर जरुरतमंदों में वितरित किया भोजन

By: Ankur Mon, 24 May 2021 8:07:04

पाली : चोरी-छुपे घरों में खिलाया जा रहा था मृत्युभोज का खाना, तहसीलदार ने कारवाई कर जरुरतमंदों में वितरित किया भोजन

इस कोरोनाकाल में सरकार द्वारा संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया हैं और किसी भी प्रकार के समारोह पर पाबंदी लगाई गई हैं। लेकिन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और कोरोना गाइडलाइन का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया सोजत तहसील के खोखरा गांव से जहां चोरी-छुपे चार-पांच घरों में लोगों को बिठाकर मृत्युभोज का खाना खिलाया जा रहा था। सोजत तहसीलदार को जब इसकी खबर मिली तो वे कारवाई करने पहुंचे और मृत्युभोज में बना 300 लोगों का खाना जब्त कर जुर्माना लगाया तथा खाना जरुरतमंदों में वितरित किया। यहां से जब्त किया भोजन सोजत शहर की गाडोलिया लोहार बस्ती में लाया गया व आम जरूरतमंदों को बुलाकर उनमें भोजन वितरित किया।

सूचना पर सोमवार को तहसीलदार दीपक सांखला रेवेन्यू टीम खोखरा गांव के कुम्हारों का बास में पहुंचे। चार-पांच घरों में महिलाओं व बच्चों को जाते देखा। टीम अलग-अलग उनके पीछे गई। घर खुलवा कर देखा तो अंदर अलग-अलग कमरों में लोगों को भोजन परोसा जा रहा था। कारवाई से बचने के लिए आयोजक ने अलग-अलग घरों में लोगों को बिठाकर खाना खिला रहा था। यहां बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के मिलने वाले लोगों के चालान काटे गए। जांच में सामने आया की रामाराम प्रजापत ने अपने पिता चुन्नीलाल की मौत होने पर मृत्युभोज का आयोजन किया था। तहसीलदार सांखला ने बताया कि बाहर से आए लोगों व घर के लोगों के लिए भोजन सामग्री छोड़ शेष भोजन सामग्री दाल-बाटी, चूरमा आदि जब्त किए। जिससे की लोग भोजन करने एकत्रित न हो।

ये भी पढ़े :

# दौसा : सख्ती के साथ कराई जा रही लॉकडाउन की पालना, नियम उल्लंघन पर वसूला 43.86 लाख का जुर्माना

# सीकर : परिवार को जिंदगी भर का गम दे गया कोरोना, 7 दिन में 2 सगे भाइयों ने गंवाई जान

# जयपुर : 5000 रुपए की उधार ब्याज चढ़कर हुई 37 हजार, मारने की धमकी से तंग आकर की खुदकुशी

# राजस्थान : सूरज के तल्ख तेवर करेंगे परेशान, कल से नौतपा की तपन कराएगी गर्मी का अहसास

# राजस्थान : जिन जिलों में कोरोना का प्रकोप कम वहां 1 जून से इस तरह शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया

# राजस्थान : युवाओं के वैक्सीनेशन पर मंडराने लगा संकट, नया स्टॉक नहीं आया तो 26 मई से टीकाकरण बंद!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com